Himachal Crime News: चरस की तस्करी करते पकड़ा युवक! पुलिस ने ऐसे किया काबू
Himachal Crime News: सोलन जिला के कुमारहट्टी बाईपास पर आंजी के समीप पुलिस ने चरस की तस्करी करते एक युवक को रंगे हाथों काबू किया है। आरोपी की पहचान देवेंद्र सिंह निवासी चौपाल के रूप में हुई है।
Himachal Crime News: चरस की तस्करी करते पकड़ा युवक! पुलिस ने ऐसे किया काबू
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस की टीम जब शहर में गश्त पर मौजूद थी तो गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक आंजी के समीप चरस बेचने की फिराक में है।
पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को काबू किया। इस दौरान जब उसकी तलाशी ली गई तो युवक के कब्जे से चरस बरामद हुई जोकि 502 ग्राम पाई गई।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि चरस के साथ एक युवक को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।