Himachal Crime News: पुलिस ने जीप से पकड़ी देसी शराब की 108 पेटियां! चालक काबू
Himachal Crime News: सुन्नी थाना के तहत बसंतपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक जीप से देसी शराब की 108 पेटी बरामद की है। मामले में चालक रमेश कुमार निवासी गांव कवालग पीओ ब्योलिया तहसील एवं जिला शिमला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
Himachal Crime News: पुलिस ने जीप से पकड़ी देसी शराब की 108 पेटियां! चालक काबू
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने बीडीओ ऑफिस बसंतपुर के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान सामने से आ रही एक जीप को तलाशी के लिए रुकवाया गया जिसमें चालक सवार था। इस दौरान पुलिस ने जब चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया।
लिहाज़ा संदेह के आधार पर जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो मौके से 108 पेटी देसी शराब की बरामद हुई। इनमें 75 पेटी देसी शराब संतरा मार्का और 33 पेटी ऊना नंबर वन की पाई गई। पुलिस ने जब शराब ले जाने से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा तो वह कोई भी उत्तर नहीं दे पाया। लिहाजा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शराब की खेप को जब्त कर लिया।