Himachal Crime News: मामूली कहासुनी के बाद पत्थरों से वार कर व्यक्ति को उतारा मौत के घाट
Himachal Crime News: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां शराब के नशे में धुत होकर एक आरोपी ने दूसरे पर पत्थरों से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
Himachal Crime News: मामूली कहासुनी के बाद पत्थरों से वार कर व्यक्ति को उतारा मौत के घाट
मामूली कहासुनी के बाद दोनों के बीच झड़प हो गई और इस दौरान आरोपी ने व्यक्ति की हत्या कर दी। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया गया है।
इसके साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। मामला पूह खंड के नमज्ञा पंचायत के अंतर्गत खाब पुल के समीप का है। नेपाली मूल का खड़ग सिंह राठी और शिशिर पाडे एक ढाबे में काम करते थे।
बताया जा रहा है कि दोनों ने शराब का सेवन किया हुआ था और उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि दोनों हाथापाई पर उतर आए। इस दौरान शिशिर पांडे ने खड़क सिंह पर पत्थरों से इतने वार किये कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की पुष्टि करते एसपी किन्नौर सृष्टि पांडे ने बताया कि एक व्यक्ति की हत्या हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा खुद पुलिस को इस बाबत सूचना दी गई थी। फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है।