Himachal Crime News: शरारती तत्वों का कारनामा! सड़क किनारे खड़ी आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़
Himachal Crime News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में देर रात को सड़क किनारे खड़ी तकरीबन आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। शरारती तत्वों के इस कारनामे से वाहन मालिकों को भारी नुकसान हुआ है।
Himachal Crime News: शरारती तत्वों का कारनामा! सड़क किनारे खड़ी आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़
वही इस बाबत पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि आरोपियों के गिरेबान तक पहुंचा जा सकें।
मामला राजधानी शिमला के खलिनी स्थित झांझीडी का है। यहाँ आधी रात को शरारती तत्वों ने तकरीबन आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ कर डाली।
वहीं वाहन मालिक जब सुबह मौके पर पहुंचे तो गाड़ियों को क्षतिग्रस्त हालत में देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। इसके बाद इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।
वही इस घटना के बाद से लोगों में शरारती तत्वों के खिलाफ भारी रोष है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग उठाते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ाये जाने की अपील की है।