Himachal Crime News: शातिर ने गाड़ी पर पेट्रोल फेंक कर लगाई आग! CCTV में कैद हुई वारदात
Himachal Crime News: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शातिर ने दुकान के बाहर खड़ी गाडी को आग के हवाले कर दिया।
Himachal Crime News: शातिर ने गाड़ी पर पेट्रोल फेंक कर लगाई आग! CCTV में कैद हुई वारदात
इस दौरान पहले शातिर ने गाड़ी पर पेट्रोल फेंका जिसके बाद उसमें आग लगा दी। मामला पपरोला से 2 किलोमीटर दूर ठारू में पेश आया है।
जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर (डोल) निवासी रत्न चंद ठारू ने अपनी दुकान के समीप ही गाड़ी पार्क की हुई थी। लेकिन तभी आधी रात को एक शातिर मास्क लगाकर मौके पर पहुंचा।
इस दौरान आरोपी ने पहले गाड़ी पर पेट्रोल फेंका और उसके बाद उसमें आग लगा दी। वही जब पीड़ित मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और मौके पर लगे CCTV कैमरे को चेक किया गया। इस दौरान आरोपी की करतूत CCTV कैमरे में कैद हो गई।
उधर, बैजनाथ थाना प्रभारी भूपेन्द्र ठाकुर ने बताया कि CCTV कैमरे की फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही शातिर का पता लगा कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।