Himachal Crime News: हिमाचल में नौकरी और वीजा के नाम पर युवक से ठगे लाखों रूपए
Himachal Crime News: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एक युवक लाखों रुपए की ठगी का शिकार हो गया। अपने साथ हुई ठगी की शिकायत युवक ने पुलिस थाना में दर्ज करवाई है और मदद की गुहार लगाई है।
सोलन जिला के दाड़लाघाट निवासी विशाल कौंडल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह पिछले काफी लंबे वक्त से नौकरी की तलाश में था। इसी बीच उसने गूगल पर ऑनलाइन मर्चेंट नेवी वेकेंसी सर्च की और एक कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन टेस्ट दिया।

पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उसने उक्त टेस्ट को पास कर लिया। जिसके बाद उसने नौकरी हासिल करने के लिए अपने दस्तावेज कंपनी के नोएडा कार्यालय में जमा करवाए।

इतना ही नहीं युवक ने वीजा के लिए शातिरों के खाते में 1 लाख 10 हज़ार रुपये ट्रांसफर भी कर दिए। लेकिन बाद में वीजा रिजेक्शन का ईमेल आया और पैसे भी रिफंड नहीं हुए।
ऐसे में पीड़ित ने उक्त कंपनी पर उसके साथ धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए। उधर, डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस मामले को लेकर गहनता से हकीकत कर रही है।