Himachal Crime News: हिमाचल में महिला की तेजधार हथियार से हत्या! हिमुडा के खाली कमरे में मिला खून से लथपथ शव
Himachal Crime News: औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के भटोलीकलां में हिमुडा के एक खाली कमरे से महिला का शव बरामद हुआ है। महिला के शरीर पर तेज धार हथियार के वार के निशान है।
Himachal Crime News: हिमाचल में महिला की तेजधार हथियार से हत्या! हिमुडा के खाली कमरे में मिला खून से लथपथ शव
अज्ञात आरोपी द्वारा महिला की हत्या कर उसके शव को कमरे में फेंक दिया गया। हालांकि महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है मगर उसकी उम्र 30 साल के लगभग बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस द्वारा महिला के शव को कब्जे में ले लिया गया है। इसके साथ ही हत्या करने वाले आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमुडा कालोनी में रहने वाली एक महिला ने मंगलवार दोपहर को कमरे में उक्त महिला का शव पड़ा हुआ देखा जोकि खून से सना हुआ था।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।
जिसके बाद उसने मामले की जानकारी हिमुडा कालोनी के केयर टेकर मुक्ती राम को दी। जानकारी मिलने के बाद केयर टेकर ने बरोटीवाला पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया तो देखा की महिला की गर्दन व सिर में तेज हथियार से हमला हुआ था। जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल पहुँचाया।
एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हत्या करने वाले आरोपी तक पहुंचा जा सके। इसके साथ ही महिला की पहचान करवाने के भी प्रयास किये जा रहे हैं।