Himachal Crime News: हिमाचल में सगे भाई ने दो बहनो साहित भतीजी को मारी गोली! देखें पूरी डिटेल
Himachal Crime News: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां सगे भाई ने अपनी ही दो बहनो साहित भतीजी को गोली मार दी। हालांकि आरोपी द्वारा इस वारदात को अंजाम क्यों दिया गया इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
Himachal Crime News: हिमाचल में सगे भाई ने दो बहनो साहित भतीजी को मारी गोली! देखें पूरी डिटेल
फिलहाल तीनों महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय में उपचार के बाद शिमला एयरलिफ्ट किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी सहित उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। मामला किन्नौर जिले के पूर्बनी गांव का है।
यहाँ आरोपी और उसकी पत्नी की दो बहनो साहित भतीजी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि आरोपी ने बंदूक उठाई और तीनों पर गोलियां बरसा दी। इस दौरान समूचे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
इसके बाद पुलिस प्रशासन को भी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस सहित स्पेशल क्युआरटी की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पति-पत्नी को हिरासत में लिया गया। इसके साथ ही तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।