Himachal Crime News : किडनैपिंग मामले में हत्या की आशंका! मामले से जुड़े युवती समेत चार लोग गिरफ्तार
Himachal Crime News : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय के समीर किडनैप किए गए 19 वर्षीय हरदीप के हत्या की आशंका पर पुलिस ने फरार युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
वहीं, जिला पुलिस कप्तान राकेश सिंह ने अपनी एक अहम पत्रकार वार्ता में मामले से जुड़े हुए बड़े कुलसी किए हैं जिसमें पुलिस ने मैहतपुर और हरोली से दूरी युवकों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मामले से जुड़े हुए एक युवती और दो युवकों को भी पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है।
उधर, मामले में पुष्टि करते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने हरदीप की हत्या की आशंका को देखते हुए सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसे एक साथ पूछताछ कर मामले की गहनता से जांच की जाएगी।
हालांकि, जब तक पुलिस को युवक का शव बरामद नहीं होता तब तक हत्या की पुष्टि नहीं की जा सकती।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रथम दृष्टिकोण से यह मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है जिसमें युवती की मित्रता पहले युवक के साथ थी बाद में वह किसी और के नजदीक आ गई जिसके चलते उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है।