Himachal Crime News : पहले किया साथी का क+त्ल और फिर बगीचे फ़ेंकी ला+श! आरोपी को तलाशने मे जुटी पुलिस….
शिमला के रोहड़ू में एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके को हिलाकर रख दिया। एक नेपाली मजदूर ने अपने साथी का कत्ल कर फरार हो गया। पुलिस ने हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है।
चिड़गांव थाना क्षेत्र के तहत यह घटना सामने आई। तेश चौहान ने पुलिस को बताया कि 16 अप्रैल को उन्होंने हरिद्वार से दो नेपाली, कृष्ण और हरी, को अपने चिल्लाला बगीचे में मजदूरी और चौकीदारी के लिए रखा था। दोनों वहां ढारे में रह रहे थे।
26 अप्रैल को तेश बगीचे पहुंचे। उन्होंने देखा कि ढारा बाहर से बंद है। दरवाजा खोलने पर अंदर कृष्ण की लाश पड़ी थी, और हरी मौके से गायब था जिसपर तेश को शक है कि हरी ने ही यह हत्या की।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया। फरार हरी की तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं।
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोग दहशत में हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।