Himachal Crime News: बेकाबू कैंटर ने 3 गाड़ियों को मारी टक्कर! बुरी तरह क्षतिग्रस्त, ड्राइवर जख्मी
Himachal Crime News: बिलासपुर में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गरामोड़ा टोल प्लाजा के पास शनिवार को बड़ा हादसा हो गया, जहां कैंटर ने 3 गाड़ियों को टक्कर मार दी।
कैंटर (यूपी-92-एटी-5167) में सेब की पेटियां लोड की हुई थी जोकि कुल्लू से दिल्ली जा रहा था। इसी दौरान कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गरामोड़ा टोल प्लाजा के पास चालक का संतुलन बिगड़ गया। यहां तेज रफ्तारी के कारण कैंटर ने एक के बाद एक तकरीबन तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी।

कैंटर की टक्कर से तीनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिससे वाहन मालिकों को भारी नुकसान हुआ। वहीं हादसे में ड्राइवर भी जख्मी हुआ जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
उधर, हादसे के बाद कुछ देर तक फोरलेन पर यातायात भी बाधित रहा जिसे पुलिस द्वारा खुलवाया गया। इसके साथ ही पुलिस ने हादसे को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।