Himachal Crime Update: प्रदेश में नकली दवा बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश! आरोपी के घर में तलाशी के दौरान खुली रह गई पुलिस टीम की आंखें! देखें पूरी रिपोर्ट
Himachal Crime Update: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में नकली दवाइयां बनाने का मामला सुर्खियों में आने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गई है।
Himachal Crime Update: प्रदेश में नकली दवा बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश! आरोपी के घर में तलाशी के दौरान खुली रह गई पुलिस टीम की आंखें! देखें पूरी रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग और राजस्व विभाग ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कार्यवाही के दौरान न केवल बसोली गांव में छापामारी की गई बल्कि मैहतपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में भी छापामारी करते हुए जांच पड़ताल की गई है।
इन टीमों ने मुख्य आरोपी के घर से दवाइयां बनाने वाली 2 मशीनें जब्त की हैं तो वहीं उसके द्वारा बसोली और चताड़ा रोड पर खरीदी गई एक प्रॉपर्टी में बनाए गए टैंक से दवाइयों के स्ट्रिप रोल भी बड़ी मात्रा में बरामद किए हैं।
बता दें कि खेतों में दवाइयों को जलाया भी गया है, जिसमें बरामद हुई शेष दवाइयों को कब्जे में लिया गया है जिन्हे फोरैंसिक लैब जांच के लिए भेजा जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए आयुष विभाग के ड्रग इंस्पैक्टर परमजीत नंदा और स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पैक्टर के अनुसार रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की जाएगी और जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।
मामले में आरोपी नकली दवाओं का कारोबार करने वाला उत्तर प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है जोकि कई वर्षों से बसोली में रह रहा है और एक स्कूल भी चला रहा है।
कई साल पहले वह यहां पर निजी मेडिकल प्रैक्टिशनर के तौर पर भी काम करता रहा जबकि उसके बाद उसने एक निजी स्कूल भी खोल लिया।
अब यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या इन दवाइयों की मैन्युफैक्चरिंग इसी जगह पर होती थी या किसी अन्य स्थान पर।
फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले का मास्टरमाइंड पुलिस की हिरासत में अभी तक नहीं लग पाया है पुलिस द्वारा उपरोक्त की धर पकड़ जारी कर दी गई है।