Himachal Disaster: पति के बाद अब बादल फटने से लापता हुई महिला का शव भी बरामद
Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में बादल फटने से लापता हुई महिला का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
Himachal Disaster: पति के बाद अब बादल फटने से लापता हुई महिला का शव भी बरामद
बता दें कि श्रीखंड क्षेत्र में बादल फटने के बाद बागीपुल में भारी तबाही हुई। इस दौरान एक ही परिवार के चार सदस्य लापता हो गए। हालाँकि सर्च ऑपरेशन के दौरान रेस्क्यू टीम द्वारा परिवार के मुखिया जियालाल बिष्ट का शव बरामद कर लिया गया था लेकिन परिवार के तीन सदस्य लापता चल रहे थे।
इसी बीच वीरवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जियालाल बिष्ट की पत्नी रेवता देवी का शव लूहरी से बरामद हुआ। इसके बाद प्रशासन ने शव की शिनाख्त के लिए उसके भाई प्रेम लाल को मौके पर बुलाया।
उन्होंने ही महिला के शव की पहचान की। फिलहाल पुलिस थाना कुमारसैन के तहत अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है।