Himachal Education: बोर्ड परीक्षाओं में नकल करते पकड़े जा रहे परीक्षार्थी! अब तक 30 से अधिक केस
Himachal Education: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश में स्थापित किए गए 2258 परीक्षा केंद्रों में आयोजित करवाई जा रही बोर्ड परीक्षाओं में नकल के मामले सामने आ रहे हैं।
Himachal Education: बोर्ड परीक्षाओं में नकल करते पकड़े जा रहे परीक्षार्थी! अब तक 30 से अधिक केस
अब तक 10वीं व 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं में 30 से अधिक परीक्षार्थी नकल करते हुए पकडे जा चुके हैं। दरअसल, हिमाचल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से जारी है।
परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए शिक्षा बोर्ड उड़नदस्तों के अलावा CCTV कैमरों से भी नजर रख रहा है। इसी के चलते परीक्षाओं के दौरान नकल के मामले भी नियमित रूप से सामने आ रहे हैं।
शनिवार को 10वीं कक्षा की अंग्रेजी जबकि 12वीं कक्षा की हिंदी व उर्दू की परीक्षा थी। इंस्पेक्शन विंग की टीम ने शनिवार को जब दो परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया तो यहाँ नक़ल के 13 केस बनाए गए। इस दौरान 7 छात्राएं तो 6 छात्र नक़ल करते हुए पकडे गए।
उपनिदेशक निरीक्षण विंग प्रकाश चंद सुकेतिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार को सरकारी और प्राइवेट स्कूल में बनाए गए दो परीक्षा केदो का निरीक्षण किया गया था जिसमें 13 परीक्षार्थियों से नकल की सामग्री बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक 30 से अधिक मामले नक़ल के बनाए जा चुके हैं।