Himachal Employees News: नए साल पर सुक्खू सरकार का कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खास तोहफा
Himachal Employees News: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने नए साल पर कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत देते हुए आज, 1 जनवरी को सैलरी और पेंशन का एक साथ भुगतान करने का फैसला लिया है। लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को दोपहर तक उनके खातों में यह राशि पहुंच जाएगी।
एडवांस लोन से हुई भुगतान की तैयारी…
प्रदेश सरकार ने इस भुगतान को सुचारू रूप से करने के लिए 500 करोड़ रुपये का एडवांस लोन लिया है। यह कदम शीतकालीन सत्र के दौरान उठाया गया, ताकि सैलरी और पेंशन एक साथ दी जा सके। इससे पहले, सैलरी और पेंशन अलग-अलग तारीखों पर मिलती थी।
महीने में 2,000 करोड़ की जरूरत…
हिमाचल प्रदेश सरकार को हर महीने सैलरी और पेंशन के भुगतान के लिए लगभग 2,000 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ती है। इसमें से 1,200 करोड़ रुपये कर्मचारियों की सैलरी और 800 करोड़ रुपये पेंशन के लिए खर्च किए जाते हैं।
दिसंबर में पूरी हुई लोन की लिमिट….
दिसंबर में हिमाचल सरकार की लोन लेने की सीमा पूरी हो चुकी थी। जनवरी में भारत सरकार द्वारा नई लोन लिमिट निर्धारित की जाएगी। ऐसे में एडवांस लोन लेकर इस महीने के भुगतान को सुनिश्चित किया गया।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
आगामी महीनों में बदल सकता है शेड्यूल…
वेतन और पेंशन के भुगतान का शेड्यूल आगामी महीनों में बदला जा सकता है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने वित्त विभाग को निर्देश दिए हैं कि भारत सरकार से ट्रांसफर होने वाले फंड के अनुसार भुगतान प्रक्रिया तैयार की जाए।
सुक्खू सरकार का कर्मचारियों को बड़ा कदम…
यह कदम सरकार की प्राथमिकता को दर्शाता है कि वह अपने कर्मचारियों और पेंशनरों की वित्तीय जरूरतों को समय पर पूरा करना चाहती है। नए साल के पहले दिन यह राहत राज्य के लाखों परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है।