Himachal Health Alert: हिमाचल में यहां फैला डायरिया! अब तक सामने आए 223 केस
Himachal Health Alert: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और अब तक 223 मामले सामने आ चुके हैं।
डायरिया के लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है। तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके अग्निहोत्री ने बताया कि टौणीदेवी क्षेत्र के कुछ गांवों में डायरिया फैलने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कदम उठाए हैं।
उन्होंने बताया कि खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिनीत शर्मा की निगरानी में विभाग की 26 टीमों ने क्षेत्र के कुल 27 गांवों का दौरा करके लोगों की जांच की है।
डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों को आवश्यक दवाइयां, ओआरएस के पैकेट और क्लोरीन की गोलियां वितरित कर रही हैं। लोगों को पानी को उबाल कर ही पीने तथा अन्य आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है।
विभाग ने प्रभावित क्षेत्र से पानी के 4 सैंपल लेकर जांच के लिए डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज हमीरपुर की प्रयोगशाला को भेजे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सोमवार को टौणीदेवी क्षेत्र की 12 पंचायतों के 27 गांवों में जांच के बाद डायरिया के 128 नए मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 223 हो गई है। इनमें से 10 लोग ठीक हो चुके हैं। केवल 4 लोग ही अस्पताल में दाखिल हैं।