Himachal Latest News: गांजा की खेप के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस टीम ने ऐसे किया काबू
Himachal Latest News: हिमाचल के सोलन जिला के बद्दी में पुलिस ने शिमला के रहने वाले युवक को 219 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक गांजा तस्करी का काम करता है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए युवक को काबू कर लिया है।
आरोपी युवक के पास तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 219 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, इस दौरान पकड़े गए आरोपी की पहचान शिमला के रहने वाले हन्नी ठाकुर के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि कि युवक के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्य करने में जुटी हुई है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन सैकड़ों नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों को पकड़ा जा रहा है ताकि क्षेत्र को नशा मुक्त बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि अब तक 100 ग्राम से अधिक चिट्टा व 100 किलोग्राम से अधिक चूरा पोस्त बरामद किया जा चुका है।