Himachal Latest News: चार लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा! देखे बसपा से कौन लड़ेगा चुनाव
Himachal Latest News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। रविवार को उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए राज्य बसपा प्रमुख नारायण आजाद ने कहा कि शिमला से अनिल कुमार (रिजर्व) सीट से चुनाव लड़ेंगे।
Himachal Latest News: चार लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा! देखे बसपा से कौन लड़ेगा चुनाव
इसके अलावा हेम राज हमीरपुर सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे जबकि प्रकाश चंद भारद्वाज और रेखा रानी क्रमशः मंडी और कांगड़ा सीटों से चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने बताया कि हाल ही में ऊना में आयोजित हुई बैठक में पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की थी जिसे मंजूरी के लिए पार्टी हाईकमान को भेजा गया था।
ऐसे में पार्टी ने आज उक्त नामों पर मोहर लगाते हुए सभी चार लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा की उनकी पार्टी भाजपा और कांग्रेस दोनों के अनुसूचित जाति विरोधी रुख को उजागर करेगी। इसके साथ ही जनजातियों को न्याय दिलाने के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी।