

Himachal Latest News: सड़क किनारे खड़ी कार पर पलटी अनियंत्रित पिकअप, 1 की मौत, 5 घायल
Himachal Latest News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के विकास नगर क्षेत्र में पिकअप के अनियंत्रित होकर पलट कर सड़क की दूसरी और खड़ी कार पर जब गिरने से दर्दनाक सड़क हादसा पेश है।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा छोटा शिमला थाना क्षेत्र की रझाना पंचायत में us समय पेश आया जब सामान से लदी पिकअप विकासनगर से पट्टी गांव की तरफ जा रही थी।
इसमें चालक हितेंद्र सहित सात लोग सवार थे।
तभी शाम करीब 7:00 बजे पट्टी गांव के पास पिकअप मोड पर अनियंत्रित होने के बाद लुढ़कते हुए दूसरी सड़क पर खड़ी कार पर पलट गई।

हादसे में मृतक की पहचान अनीश कुमार पिता हरिंदर माथुर (22) बिहार निवासी के तौर पर हुई है। हादसे में घायलों की पहचान सौरभ उपाध्याय (34), सुभाष (34), राजू तिवारी (27), सौरभ सिंह (34) और अंजू (20) घायल हुए हैं।
इसमें महिला सहित चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। सौरभ उपाध्याय का चिकित्सकों की निगरानी में उपचार चल रहा है।


बता दें कि, दुर्घटना के समय कार स्थानीय निवासी अनुराग शांडिल की थी जोकि क्षतिग्रस्त हो गई है, गनीमत रही कि हादसे के वक्त कार में कोई नहीं था।

हादसा पेश आते ही स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया तथा घायलों को एंबुलेंस की मदद से आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया जहां पर सभी घायल उपचाराधीन है।
जैसे ही इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस टीम भी मौके पर घटनास्थल पहुंची जहां पर प्रारंभिक जांच कर पता चला है कि गाड़ी हितेंद्र चला रहा था और साथ में आगे पत्नी अंजू और सौरव ही बैठे थे जबकि गाड़ी की पिछली वाली सीटों पर 3 लोग सवार थे।
मामले में पुष्टि करते हुए एसपी सुनील नेगी ने बताया है कि प्राथमिक जांच का पता चला है कि दुर्घटना वाहन चालक की लापरवाही के कारण हुई है पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।




