Himachal Latest News: सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव! क्षेत्र में फैली सनसनी
Himachal Latest News: ऊना के तलवाड़ा रोड़ चिंतपूर्णी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हालांकि अभी तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।
Himachal Latest News: सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव! क्षेत्र में फैली सनसनी
फिलहाल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार बीती रात कुछ लोगों ने तलवाड़ा रोड चिंतपूर्णी स्थित शराब के ठेके के समीप एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा।
इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
उधर, डीएसपी अंब वसूधा सुद ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।