Himachal Latest News: हिमाचल में आसमानी बिजली का कहर! तीन गौशालाएं जलकर राख
Himachal Latest News: हिमाचल प्रदेश में आसमानी बिजली का कहर देखने को मिला है जहां तीन गौशालाएं जलकर राख हो गई। हालांकि गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति व पशु इसकी चपेट में नहीं आया अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।
Himachal Latest News: हिमाचल में आसमानी बिजली का कहर! तीन गौशालाएं जलकर राख
मामला कांगड़ा के नगरोटा बगवां उपमंडल की ग्राम पंचायत कलेड में पेश आया है। यहाँ अचानक ही मौसम खराब हुआ और तीन स्लेटपोश गौशालाओं पर बिजली गिर गई।
बिजली गिरने के कारण तीनों गौशालाए जलकर राख हो गई। इससे तीन भाइयों चुनी लाल, राजकृष्ण और तुलसी राम को भारी नुक्सान हुआ है।
उधर, एसडीएम मनीष शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि तीन गौशालाएं जली है। उन्होंने बताया कि प्रभावितों को 2000 की फौरी राहत प्रदान की गई है।