Himachal Latest News: हिमाचल में फैला डायरिया! अब तक सामने आए 350 से ज्यादा केस
Himachal Latest News: हिमाचल प्रदेश में मौसम में आ रहे बदलाव के साथ ही डायरिया (diarrhea) का प्रकोप भी बढ़ गया है। जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में डायरिया के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
Himachal Latest News: हिमाचल में फैला डायरिया! अब तक सामने आए 350 से ज्यादा केस
ईएसआई अस्पताल परवाणू में 15 से 20 मामले डायरिया के सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही परवाणू में अब तक 350 से अधिक केस डायरिया के सामने आ चुके हैं और यह संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
ईएसआई अस्पताल में 230 जबकि निजी अस्पतालों में भी 100 से ज्यादा मामले अब तक सामने आ चुके है। उधर, क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे डायरिया के प्रकोप के चलते स्वास्थ्य विभाग पहले से ही पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
उधर, खंड चिकित्सा अधिकारी धर्मपुर डॉ कविता शर्मा ने बताया कि डायरिया पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है। लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही दवाएं, क्लोरीन और ओआरएस भी लोगों को वितरित किया जा रहा है।