Himachal latest News: उफ! 13 दिन बाद इस हालत में मिल लापता दिलीप का शव, परिजन बेहाल और जांच में जुटी पुलिस
Himachal latest News: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रामपुर उपमंडल कुमारसेन में पिछले 13 दिन से लापता युवक का शव गली सड़ी अवस्था में झाड़ियों में पड़ा मिला है।
जानकारी के मुताबिक युवक पिछले 13 दिन से घर से लापता था, मृतक युवक कुमारसैन के भराड़ा गांव का रहने वाला था, जो बीते 2 जून से लापता था।
परिजनों द्वारा युवक की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। 13 दिन से लापता दिलीप कुमार की तलाश उस वक्त खत्म हो गई, जब आज उसकी लाश सड़ी-गली हालत में झाड़ियों में मिली।
थाना पुलिस और स्थानीय लोग लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन आज 13 दिन बाद दिलीप का शव गांव के पास पानी टैंक के बाहर मिला है।
वहीं, शव बरामद होते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर दिलीप की मौत कैसे हुई है पुलिस द्वारा हर पहलू से जांच की जा रही है।
मामले में पुष्टि करते हुए हैं एसपी संजीव गांधी ने बताया है कि पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पुलिस हर पहलू से जांच में जुट गई है कि यहां हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।