Himachal Latest News: कार के खाई में लुढ़की, एक की मौत एक घायल…..
Himachal Latest News: हिमाचल प्रदेश जिला सोलन के रामशहर-बैहली धर्माना सड़क मार्ग पर एक आल्टो कार गहरी खाई में गिरने से दिल दहला देने वाला हादसा पेश आया है।
जानकारी के मुताबिक हादसे में चालक की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति के घायल होने का समाचार है। हादसे में मृतक की पहचान सूरज कुमार (22) के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अल्टो कार (HP12 K4950) वैहली कैंची मोड के समीप 200 फुट गहरी खाई में गिर गई।
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने रात के अंधेरे में कड़ी मशक्कत से घायलों को खाई से बाहर निकाला और दोनों को इलाज के लिए नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां चालक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी रामशहर बालम सिंह राणा ने बताया कि हादसा करीब 9:30 बजे चालक की लापरवाही से चलने की वजह से घटित हुआ है।