Himachal latest news: तेंदुए ने 8 साल के मासूम को बनाया शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल रैफर
Himachal latest news: हिमाचल प्रदेश ऊपरी शिमला के नेरवा क्षेत्र में आने वाली आती ग्राम पंचायत झिकनीपुल के शानग गांव में तेंदुए ने एक बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया है।
जानकारी देते हुए गांव के निवासी वीरेंद्र मोखटा ने बताया कि बच्चे की मां भाग्यश्री रोज सुबह-शाम उनके घर गाय का दूध दोहने आती है,और बीती रात 8 बजे के लगभग प्रतिदिन की तरह वह दूध दाेहने के बाद वापस अपने घर जा रही थी।
जब उस दौरान उसके साथ उसका 8 वर्षीय बेटा प्रेम बहादुर पुत्र राजेश बहादुर और 5 अन्य लोग भी थे।
जब वह लोग आधे रास्ते में ही पहुंचे होंगे कि अचानक सड़क किनारे पहले से घात लगाकर बैठे तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर दिया और तेंदुआ बच्चे को सड़क से घसीट कर झाड़ियों में ले गया।
जैसे ही तेंदुए बच्चे को उठा कर ले गया सभी लोग हक्क बक्क रह गए, उन्होंने शोर मचाया और वे बच्चे को ढूंढने के लिए सड़क से नीचे उतर गए। 6-7 लोगों को शोर मचाते हुए अपनी ओर आते देख तेंदुआ घबरा गया और बच्चे को घायल अवस्था में छोड़ कर भाग गया।
पीड़ित बच्चे यानी प्रेम बहादुर को सिर व गले में गहरी चोटें आई हैं जिसे आनन फानन में गांववासी उसे सिविल अस्पताल नेरवा ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर कर दिया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।