Himachal Latest News: धान की फसल में बोना वायरस का प्रकोप! किसान चिंतित, कृषि विभाग कर रहा सर्वेक्षण
Himachal Latest News: शाहपुर विधानसभा के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने उप कृषि निदेशक सहित कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ पुहाड़ा गांव के खेतों का दौरा कर किसानों से Southern Rice Black Streaked Dwarf Virus (SRBSDV) यानी “बोना वायरस” के प्रकोप से हो रहे नुकसान की जानकारी ली।
Himachal Latest News: धान की फसल में बोना वायरस का प्रकोप! किसान चिंतित, कृषि विभाग कर रहा सर्वेक्षण
किसानों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस वायरस से प्रभावित पौधे अपनी सामान्य ऊँचाई के केवल एक-तिहाई तक ही बढ़ पाते हैं, जड़ें कमजोर हो जाती हैं और समय से पहले फसल नष्ट होने का खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से विकास खंड रैत के कई गांवों में इस वायरस के प्रकोप की सूचना मिली है।
कृषि विभाग लगातार सर्वेक्षण कर रहा है और किसानों को रोकथाम के उपाय बता रहा है। यह बीमारी एक वायरस के कारण होती है, जिसे व्हाइट बैक्ड प्लांट हॉपर (WBPH) नामक कीट फैलाता है। प्रेई, लदवाड़ा, 45 मील, बसनूर, दरगेला, पुहाड़ा और नेरटी गांवों के किसान इससे प्रभावित हैं जबकि बोह, दरीणी और चंगर क्षेत्र में इस बीमारी का प्रकोप नहीं पाया गया है।

पठानिया ने बताया कि विकास खंड रैत में लगभग 2930 हेक्टेयर भूमि पर धान की खेती होती है, जिनमें से करीब 25-30 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को रोकने के लिए कीट नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है।
कृषि विभाग की टीमें किसानों को जागरूक कर रही हैं और कीटनाशक 50% अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने किसानों से अपील की है कि यदि धान के खेतों में इस वायरस के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत कृषि विभाग, विकास खंड रैत के कार्यालय से संपर्क करें।
Your message has been sent

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!