Himachal Latest News: पशुओं के लिए चारा काट रही महिला को मशीन ने लिया चपेट में आने से मौत
Himachal Latest News: विकास खंड बिझड़ी के कलवाल गांव की महिला की घास काटने की मशीन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक महिला अपने मवेशीखाने में पशुओं के लिए बिजली से चलने वाली मशीन में चारा काट रही थी कि अचानक उसका दुपट्टा मशीन की चपेट में आ गया और गला घुट जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई है।
हादसे में मृतका की पहचान अमिता देवी पत्नी राजेंद्र कुमार के तौर पर हुई है जिसकी घास काटने की मशीन (टोका) की चपेट में आने से मौत हो गई।
बता दे कि मवेशी गाना घर से थोड़ी दूरी पर था तो अकेली होने की वजह से उसकी चीख पुकार कोई नहीं सुन पाया और वह तड़प तड़प कर वहीं मर गई।
वहीं, पुलिस चौकी प्रभारी दियोटसिद्ध पूर्ण भगत हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और आगामी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया जिसके बाद महा पोस्टमार्टम के बाद महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
मामले में पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बड़सर प्रवीण राणा ने बताया है कि प्रथम दृष्टिकोण से यदि देखा जाए तो महिला की मौत घास काटने की मशीन की चपेट में आने के कारण हुई है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने तक अभी इस बात को स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता।