Himachal Latest News: बाप-बेटा मिलकर कर रहे थे स्मैक की तस्करी, यूं आया पुलिस के शिकंजे में
Himachal Latest News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नशे नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस जितनी अलर्ट है बावजूद इसके नशे कारोबारियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला पुलिस के संज्ञान में आया है जिसमें बाप बेटी की जोड़ी को नशे की तस्करी करते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया है जिनके पास भारी मात्रा में चिट्ठा बरामद किया गया है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम नोगली में एसएसबी कैंप के पास 6.52 ग्राम चिट्टे के साथ कार में बैठे बाप बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले में आरोपियों की पहचान चेतन चौहान (29) और मोहर सिंह (55) के रूप में हुई है। ये रामपुर के राजपुरा गांव के तौर पर हुई है।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर शिवानी महिला ने बताया है कि पुलिस की टीम दत्तनगर और नौकरी पर गश्त पर थी इसी दौरान मोगली के पास एक कार की चेकिंग के दौरान बाप बेटे की जोड़ी को कार में बैठा पाया।
पुलिस द्वारा जब कार में बैठे चेतन और पिता मोहर सिंह को कागज दिखाने के लिए और गाड़ी की तलाशी के लिए रोका गया तो तलाशी के दौरान गाड़ी में चिट्टा/ हीरोइन बरामद हुई जिससे तुरंत पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को कब्जे में लेकर रामपुर थाना के तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।