Himachal Latest News: राशन को लेकर दोस्तों में हुई बहस तो एक ने तवा मार कर दूसरे को मौत के घाट उतारा
Himachal Latest News: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के झंडूता में दो प्रवासी मजदूरों की राशन को लेकर हुई बहस के बाद झड़प में एक की मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक मामले में दोनों ही प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले हैं।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह घटना राशन सामग्री के लेनदेन के कारण यह घटना हुई है।
मामले में झंडूता में प्रवासी मजदूर मनोज कुमार (34) ने धीरज कुमार (32) के सिर पर तवे से प्रहार किया जिसके बाद मनोज कुमार मौके से भाग गया, दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आई घायल को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस द्वारा आरोपी को पूरी रात तलाशने के बाद सुबह तड़के कोटलु गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले में पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी झंडुत्ता विनोद कुमार ने बताया है कि पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जहां पर पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही पेश में लाई जा रही है।