Himachal Latest News: लगातार जारी बारिश से 164.72 करोड़ का नुकसान! कई मकान ध्वस्त, फसले तबाह
Himachal Latest News: जिला हमीरपुर के सभी इलाकों में पिछले तीन दिन से लगातार जारी बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि गत दो दिनों के दौरान ही सरकारी और निजी संपत्ति को लगभग 20 करोड़ रुपये की क्षति पहुंची है।
Himachal Latest News: लगातार जारी बारिश से 164.72 करोड़ का नुकसान! कई मकान ध्वस्त, फसले तबाह
इसके साथ ही मॉनसून सीजन के दौरान अभी तक हुए कुल नुकसान का आंकड़ा 164 करोड़ को भी पार कर गया है। उन्होंने बताया कि जिला एमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (डीईओसी) में प्राप्त सूचनाओं के अनुसार इस मॉनसून सीजन में जिला में अभी तक कुल 164.72 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है।
जल शक्ति विभाग को सर्वाधिक 85.03 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग को 72.75 करोड़, बिजली बोर्ड को 1.39 करोड़ और शिक्षा विभाग को 1.60 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। बागवानी विभाग ने विभिन्न फसलों को हुए 18.06 लाख रुपये और कृषि विभाग ने 1.15 लाख रुपये के नुकसान की रिपोर्ट प्रेषित की है।

28 कच्चे मकान और एक पक्का मकान ध्वस्त होने से लगभग 54.15 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। 166 अन्य कच्चे मकानों और 14 पक्के मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है, जिससे एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। 27 अन्य भवनों को भी लगभग 10.62 लाख रुपये की क्षति पहुंची है।
जिले भर में 106 डंगे गिरे हैं, जिनमें लगभग 95.36 लाख रुपये की क्षति हुई है। 218 गौशालाओं के ध्वस्त होने से लगभग 1.04 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उपायुक्त ने बताया कि सभी विभागों के फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में हुए नुक्सान की रिपोर्ट तुरंत भेजने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रभावित लोगों की मदद की जा सके।
उन्होंने कहा कि कुल्लू और मंडी जिले में भी लगातार भारी बारिश के कारण ब्यास नदी के जल स्तर में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। पंडोह बांध से पानी छोड़े जाने की स्थिति में ब्यास का जल स्तर और भी बढ़ सकता है। इसलिए, सुजानपुर और नादौन उपमंडल में ब्यास नदी के साथ लगते इलाकों के लोग उफनती नदी के पास न जाएं।
जिले के अन्य क्षेत्रों के लोग भी नदी-नालों और खड्डों से दूर रहें। भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों से भी दूर रहें। भारी बारिश में घर से बाहर निकलने का जोखिम न उठाएं। खराब मौसम में पेड़ांे के नीचे आश्रय न लें तथा बिजली की तारों से सुरक्षित दूरी बनाएं रखें। किसी भी आपातकालीन स्थिति में स्थानीय प्रशासन या जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1077 अथवा दूरभाष नंबर 01972-221277 पर संपर्क करें।

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!