Himachal News: अष्टमी पर उमड़ी भक्तों की भीड़! शक्तिपीठों में पहुंचे हजारों श्रद्धालु
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में अष्टमी पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हिमाचल के साथ-साथ देश के कोने-कोने से श्रद्धालु मां का आशीर्वाद प्राप्त करने हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में पहुंचे हैं।
Himachal News: अष्टमी पर उमड़ी भक्तों की भीड़! शक्तिपीठों में पहुंचे हजारों श्रद्धालु
न केवल हिमाचल बल्कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में भक्त प्रदेश के शक्तिपीठों में शीश नवाने आये है।
जिला सिरमौर के शक्तिपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। मां के दर्शनों के लिए भक्त लंबी-लंबी कतारों में लगे हुए हैं। इसके अलावा जिला कांगड़ा के शक्तिपीठ ज्वाला जी, बज्रेश्वरी देवी व चामुंडा देवी मंदिर में भी श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते हुए माथा टेकने पहुंच रहे हैं।
वहीँ, जिला बिलासपुर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो चुकी है। वहीं जिला ऊना के चिंतपूर्णी मंदिर में आज अष्टमी पर भक्तों का तांता लगा हुआ है।
चैत्र नवरात्र के सातवें दिन 1.24 लाख श्रद्धालुओं ने नवाया शीश
चैत्र नवरात्र के सातवें दिन माता बाला सुंदरी मंदिर, चिंतपूर्णी, ज्वाला जी, नयनादेवी, बज्रेश्वरी देवी व चामुंडा देवी मंदिर मे 1.24 लाख श्रद्धालुओं ने माथा टेका। इस दौरान माता बालासुन्दरी मंदिर में सबसे अधिक 45000 भक्तों ने माथा टेका।
चिंतपूर्णी मंदिर में सातवें नवरात्र पर 15 हजार, नयनादेवी मंदिर में 35 हजार, ज्वाला जी मंदिर में 11 हजार, बज्रेश्वरी देवी मंदिर में पांच हजार, चामुंडा देवी मंदिर में 13 हजार श्रद्धालुओं ने मां से आशीर्वाद लिया।