Himachal News: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हिमाचल की बेटी डिंपल! प्रयागराज में देंगी सेवाएं
Himachal News: हिमाचल प्रदेश की एक और बेटी का चयन भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। डिंपल चौधरी कांगड़ा जिला के नगरोटा सूरियां के टकोली घिरथां की रहने वाली है जोकि मेडिकल हॉस्पिटल प्रयागराज (UP) में बतौर लेफ्टिनेंट अपनी सेवाएं देंगी।
Himachal News: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हिमाचल की बेटी डिंपल! प्रयागराज में देंगी सेवाएं
वही बेटी की सफलता से एक तरफ जहां परिजन गौरन्वान्वित हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में भी खुशी की लहर दौड़ी हुई है। बता दें कि डिंपल ने हरियाणा कॉलेज ऑफ सिरसा से बीएसई नर्सिंग की जबकि अभी वह एमएससी नर्सिंग कर रही हैं।
डिंपल की इस सफलता में पिता कश्मीर सिंह, माता रक्षा देवी के साथ-साथ उसके पति विकास चौधरी, सास आशा देवी और ससुर जगदीश चंद का भी हाथ रहा है।
जिन्होंने शादी के बाद भी डिंपल को पढ़ाया और आज इसी का नतीजा है कि वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी है। डिंपल चौधरी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत के साथ-साथ माता-पिता, गुरुजनों सहित ससुराल पक्ष को दिया है।