in

Himachal News : सवा करोड़ की हेरोइन जब्त,13.20 लाख कैश के साथ दो गिरफ्तार

Himachal News : सवा करोड़ की हेरोइन जब्त,13.20 लाख कैश के साथ दो गिरफ्तार

Himachal News : सवा करोड़ की हेरोइन जब्त,13.20 लाख कैश के साथ दो गिरफ्तार

 

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला नूरपुर पुलिस की टीम ने मंगलवार को जसूर में नारकोटिक्स टीम की सहायता से 1.20 करोड़ की हेरोइन व 13.20 लाख नकदी के साथ दो युवक गिरफ्तार किए गए है।

BMB01

मामले में आरोपियों की पहचान (25) रोहित कुमार निवासी नानक रोड गुरदासपुर, पंजाब व (29) विशाल कुमार निवासी डमटाल, भदरोया, कांगड़ा से वर्ना गाड़ी (PB 02EE-2607) भी जब्त की गई है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि प्रदेश पुलिस अमृतसर से आरोपियों का पीछा कर रही थी।

Bhushan Jewellers 04

पुलिस को आशंका है कि यह खेप पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये अमृतसर पहुंची थी। नशा तस्करों की गाड़ी की तलाशी के दौरान 100 नशीली गोलियां भी बरामद की गई हैं।

मामले में एक पंजाब नंबर गाड़ी भी ज़ब्त की गई है जोकि नूरपुर की ओर से गाड़ी तेज रफ्तार से पठानकोट की ओर जा रही थी।

जैसे ही गाड़ी जूसर सर्विस लेन से गुजरी पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए अपनी गाड़ी उनके सामने लगा दी। तभी तस्करों ने उनसे आगे निकलने के लिए उस गाड़ी को टक्कर मार दी।

टक्कर मारने की वजह से दो गाड़ियां और भी क्षतिग्रस्त हुई है तस्करों ने गाड़ी से निकलने की भी पूरी कोशिश की लेकिन पुलिस एवं नारकोटिक्स की टीम ने उन्हें धर दबोचा है।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर: मारकंडा नदी में डूबा नवयुवक, कैसे पेश आया दर्दनाक हादसा, पढ़ें पूरा मामला

सिरमौर: मारकंडा नदी में डूबा नवयुवक, कैसे पेश आया दर्दनाक हादसा, पढ़ें पूरा मामला

पास पड़ोस : आरटीआई की अनदेखी करने पर चार स्कूलों पर मान्यता रद्द होने का खतरा

पास पड़ोस : आरटीआई की अनदेखी करने पर चार स्कूलों पर मान्यता रद्द होने का खतरा