Himachal News : अभी खत्म नहीं होने वाली पटवारी-कानूनगो की हड़ताल! संघ की वर्चुअल बैठक में हुआ फैसला
Himachal News : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से गगल हवाईअड्डे पर बातचीत के बाद रविवार को संयुक्त पटवारी-कानूनगो संघ ने वर्चुअल बैठक कर हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया है।
हिमाचल प्रदेश में चल रही पटवारी-कानूनगो की हड़ताल फिलहाल खत्म होने को नहीं है, क्योंकि निवार को गगल हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से बातचीत के बाद संयुक्त पटवारी-कानूनगो संघ ने वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया है।
पटवारी-कानूनगो महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष सतीश चौधरी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि जब तक सरकार पटवारी- कानूनगो के राज्य कैडर की अधिसूचना को खत्म करने को लेकर पत्र जारी नहीं करती और महासंघ को वार्ता के लिए आमंत्रित नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रखी जाएगी।
महासंघ ने आश्वासन के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार
पटवारी-कानूनगो महासंघ का कहना है कि जिस दिन सरकार राज्य कैडर की अधिसूचना को वापिस लेने का पत्र जारी करेगी उसी दिन प्रदेश के सभी पटवारी-कानूनगो काम पर लौट आएंगे।
महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कपूर, राज्य प्रेस सचिव युवराज नेगी, ऊना से रवींद्र शर्मा, कांगड़ा से विचित्र सिंह, चंबा से दलजीत, हमीरपुर से मीना कालिया, बिलासपुर से सुनीत दत्त जोशी, कुल्लू से ऋषभ डोगरा, लाहौल-स्पीति से संजीव, किन्नौर से नवीन नेगी, शिमला से चमन ठाकुर, सोलन से अमनदीप सिरमौर से रजनीश शर्मा, मंडी से विशंभर ठाकुर वर्चुअल बैठक में शामिल रहे।
महासंघ ने अपने फैसले से मुख्यमंत्री कार्यालय, राजस्व मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व, निदेशक भू-अभिलेख, सभी उपमंडलाधिकारियों को अवगत करवा दिया है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री सुक्खू ने शनिवार को पटवारी-कानूनगो महासंघ को आश्वासन दिया है कि राज्य कैडर लागू होने पर उनकी पदोन्नति में किसी प्रकार की विसंगति नहीं आएगी, और उन्हें पदोन्नति के लाभ पूर्णतः मिलेंगे।
लेकिन, राज्य कैडर की अधिसूचना वापस नहीं होगी क्योंकि अन्य विभागों में भी यह व्यवस्था लागू की जा रही है।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने हड़ताली पटवारी-कानूनगो पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे।