Himachal News: काँगड़ा कॉपरेटिव बैंक के 4 मैनेजर और 1 लिपिक ससपेंड! जानिए क्या है वजह
Himachal News: कांगड़ा केंद्रीय सहकारी (केसीसी) बैंक प्रबंधन ने चार मैनेजरों और एक लिपिक को वित्तीय अनियमितता के चलते बर्खास्त कर दिया गया है।
Himachal News: वित्तीय अनियमितता, पद के दुरुपयोग और गलत तरीके से भर्ती करने पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी (केसीसी) बैंक प्रबंधन ने चार मैनेजरों और एक लिपिक को बर्खास्त कर दिया गया है।
बर्खास्त करने के साथ ही इनके वित्तीय लाभ रोक
चार लोगों को बर्खास्त करने के साथ ही इनके वित्तीय सभी प्रकार के लाभ रोक दिए गये हैं, क्योंकि इन पर जितने भी आरोप लगे है वह सच साबित हुए है।
बता दें कि बैंक प्रबंधन ने आरोपियों को पक्ष रखने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए थे, और जिनके द्वारा दिए जवाब से बैंक प्रबंधन असंतुष्ट रहा है।
क्या बोले बैंक प्रबंधक
बैंक प्रबंधन का कहना है कि कुछ कर्मचारियों ने पद का दुरुपयोग करते हुए बैंक की छवि खराब की है, जिस पर उनके खिलाफ कार्यवाई हुई है।
उनमें से कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की एक बैंक शाखा में ग्रेड-तीन के पद पर सेवारत बैंक अधिकारी संजय गर्ग है, जिसने ऋण वितरण मामले में नियमों का उल्लंघन किया था, जिससे बैंक प्रबंधन को वित्तीय नुकसान हुआ।
वहीं, अजय कुमार पर आरोप है कि इन्हें बैंक शाखा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर एक व्यक्ति को अस्थायी तौर पर नियुक्ति की और इसकी सूचना बैंक प्रबंधन को नहीं दी।
संबंधित व्यक्ति से साफ-सफाई, बैंक पासबुक अपडेट करने समेत कार्यालय के अन्य काम लिए जाते रहे,इससे बैंक के खाताधारकों की गोपनीयता के नियमों का उल्लंघन हुआ है।
इसके अलावा हमीरपुर जिला में स्थित एक बैंक शाखा में सेवारत प्रबंधक विनोद कुमार पर ऋण वितरण में नियमों की अवहेलना करने के आरोप लगे हैं।
एक ग्रेड-चार कर्मचारी सुरेंद्र कुमार का नाम बिलासपुर जिला के बहुचर्चित सहकारी सभा में हुए वित्तीय घोटाले में सामने आया था और उसमें उसको संलिप्तता पाई गई।
आदित्य नेगी, प्रबंध निदेशक, केसीसी बैट सीमित धर्मशाला
विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के अंतर्गत आती एक बैंक शाखा में ग्रेड-दो के पद पर सेवारत दो अधिकारियों दिग्विजय सिंह और बैंक के पांच कर्मचारियों को बर्खास्त किया है, जिन पर अलग-अलग आरोप हैं।
इन सबके द्वारा बैंक की छवि खराब हुई है और खाताधारकों की गोपनीय सूचना लीक हुई और बैंक प्रबंधन वित्तीय नुकसान हुआ है।