Himachal News : घर से महज 300 मीटर की दूरी पर कुएं में गिरा व्यक्ति! खेतों में घुसे पशुओं को हटाने गए व्यक्ति को ऐसे मिली दर्दनाक मौ*त
हिमाचल प्रदेश जिला ऊना के उपमंडल अम्ब के तहत गांव मैड़ी क्षेत्र में एक व्यक्ति की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हुई है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह ग्राम पंचायत मैड़ी के वार्ड नंबर 1 में संजीव कुमार (40) पुत्र रामसरन की कुएं में गिरने से मौत हो गई है।
वहीं, परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक (संजीव) सुबह 8.30 बजे खेतों में घुसे पशुओं को हटाने गया था, लेकिन न जाने कैसे उनका संतुलन बिगड़ा और वह कुएं के अंदर जा गिरा।
परिजनों द्वारा उसे काफी समय तक ढूंढा गया लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला, इसके बाद उसे ढूंढने के लिए परिजन खेतों में गए तो उसे कुएं में गिरा हुआ पाया, जो कि घर से महज 300 मीटर दूरी पर था।
एसएचओ अम्ब अनिल उपाध्याय
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाल कर कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है तथा पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही करने में जुट गई है।
संजीव की मृत्यु पर ग्राम पंचायत मैड़ी की प्रधान रीना ठाकुर का कहना है कि संजीव कुमार दिहाड़ी आदि लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था, वह अपने पीछे पत्नी और 9 साल की बच्ची को छोड़ गया है।