Himachal News: चिट्टे की खेप के साथ महिला गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के फतेहपुर ज्वाली में पुलिस थाना फतेहपुर की टीम ने 7.27 ग्राम चिट्टे के साथ एक महिला को रंगे हाथो कब्जे में लिया है।
मामला उस समय का है जिस समय ज्वाली पुलिस गश्त पर थी उसी दौरान बनाल के समीप एक महिला पुलिस को देखकर घबरा गई और पीछे मुड़क तेज-तेज कदमों से चलने लगी।
पुलिस ने तभी शक होने पर महिला का पीछा करना शुरू कर दिया, महिला ने घबराकर उसके हाथ में पकड़ी हुई पुड़िया को फैंक दिया।
तभी, पुलिस ने महिला को काबू कर लिया जिसकी पहचान बनाल निवासी के रूप में हुई है, वहीं पुलिस ने उसके द्वारा फैंकी गई पुड़िया चैक किया तो उसमें 7.27 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वाली मनोज कुमार ने करते हुए कहा कि आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है तथा आगामी कार्यवाही पुलिस द्वारा केस दर्ज करने के बाद शुरू कर दी गई है।