Himachal News : तीसरे दिन मिला मलबे के नीचे दबा लापता कर्मचारी का शव! गमगीन हुआ परिवार
Himachal News : हिमाचल प्रदेश के जिला पालमपुर के जिया गांव में वीरवार रात भारी बारिश के बीच शिवा विद्युत परियोजना में हुए भूस्खलन की चपेट में आकर लापता हुए अजीत (30) का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना जिस समय घटित हुई उसे समय परियोजना में अजीत और राजीव तैनात थे, जैसे ही वह डैम का गेट बंद करने के लिए गए तो अचानक से भूस्खलन हो गया।
भूस्खलन होते ही दोनों अलग-अलग दिशाओं में दौड़ने लगे लेकिन अजीत मलबे की चपेट में आ गया तो राजीव किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर निकल गया। अजीत को ढूंढने के लिए सर्च अभियान भी चलाए गए लेकिन उसका कुछ भी सुराग नहीं मिला लेकिन आज अजीत का शव मलबे में दबाव पाया गया।
मृतक अजीत गांव बड़सर का रहने वाला था और अजीत की माता का 4 साल पहले निधन हो गया था और पीछे अब पिता महाजन राम और भाई अनूप रह गए हैं और घर में कमाने वाला अकेला व्यक्ति था उसकी आकस्मिक मौत होने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
उधर, एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है और प्रशासन की ओर से 25 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है।