Himachal News: नगदी और गहनों के साथ फरार हुई 3 दिन की विवाहिता, अब जांच में जुटी पुलिस
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना थाना हरोली के तहत खड्ड गांव की एक नव विवाहिता पिछले तीन दिनों से नगदी और गहनों के साथ लापता है।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में लापता के पति ने हरोली पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के साथ ही घर से नकदी व सोने के गहने भी गायब हैं। पुलिस ने पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में नरेश कुमार निवासी खड्ड ने बताया कि पत्नी सीमा देवी बीते बुधवार को बिना बताए घर से कहीं चली गई, लगातार तीन दिन ढूंढने के बाद भी पत्नी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पत्नी की तलाश में उसने अपने सारे रिश्तेदारों से संपर्क किया लेकिन कहीं भी कुछ भी पता नहीं चल पाया है पति ने बताया है कि घर में रखे हुए नगदी और गहने भी उसकी बीवी के साथ गायब हुए हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा महिला को तलाशने का भरकस प्रयास किया जा रहा है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।