Himachal News: नशे की खेप के साथ पंजाब के दो युवक गिरफ्तार! पुलिस को ऐसे मिली सफलता….
Himachal News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन पैर पसारे हुए है तो नशे के तस्करों को आड़े हाथ लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ताजा मामले में राजधानी में पंजाब के दो नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के मुताबिक राजधानी शिमला के पुलिस थाना छोटा शिमला के तहत ब्योलिया बाईपास के पास पुलिस ने गश्त के दौरान पंजाब के दो युवकों से 8.40 ग्राम चिट्टे के साथ अपने हिरासत में लिया है।
बता दे कि आरोपियों को दबोचने में पुलिस को सफलता उसे समय हासिल हुई जब छोटा शिमला थाना के हेड कांस्टेबल नरेश अपनी एक टीम के साथ ब्योलिया बाईपास के पास गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें एक गुप्त सूचना मिली कि दो पंजाब के युवक चिट्टा बेचने का काम कर रहे हैं।
इसके बाद हेड कांस्टेबल नरेश ने अपनी टीम के साथ नाकाबंदी की पुलिस ने जब दोनों के थैलों की तलाशी ली तो गुरसाजन उर्फ साजन के पास से 8.40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
मामले में आरोपियों की पहचान गुरसाजन उर्फ साजन (20) पुत्र गुरमीत सिंह निवासी साधुवाला, पोस्ट ऑफिस तलवाड़ी जिला फिरोजपुर, पंजाब और मनप्रीत सिंह उर्फ मणि (23) पुत्र शिंदर सिंह निवासी हराज, तलवाड़ी फिरोजपुर पंजाब के रूप में हुई है।
एसपी शिमला संजीव गांधी
मामले में पुष्टि करते हुए एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया।
प्राथमिक जांच कर पाया गया है कि दोनों आरोपी लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहे थे और प्रदेश भर में युवाओं को चिट्टे की सप्लाई दे रहे थे। लेकिन अब जांच का विषय यह है कि आरोपी नशे की खेत को कहां से ला रहे थे और कौन-कौन इस नशे के कारोबार में संलिप्त है।