Himachal News : नाके पर खड़ी पुलिस को गाड़ी ने मारी टक्कर! एएसआई और कांस्टेबल जख़्मी हालत में अस्पताल भर्ती
Himachal News : हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे थमने की बजाय तेजी का रुख लेते नजर आ रहे हैं नाकाबन्दी के दौरान गाड़ी द्वारा टक्कर मारने पर पुलिस कर्मीओं अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक कांगड़ा जिले के सिंबली में रविवार रात को नशे में चूर एक व्यक्ति द्वारा पुलिस कर्मचारियों पर गाड़ी से टक्कर मारी है। हादसे में घायल एएसआई और कांस्टेबल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज
पुलिस द्वारा आरोपी पर हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
प्राथमिक जांच के दौरान के बाद सामने आया है कि आरोपी ने पुलिस कर्मियों को दो बार टक्कर मारी है। जिसमें पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस को संदेह
दरअसल, सदवां पुलिस ने कुछ रोज़ पहले मामले में आरोपी की दुकान में छापा मारा था, ऐसा माना जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
क्या है पूरा मामला
सदवां पुलिस चौकी की टीम ने सिंबली में रविवार रात को नाका लगाया हुआ था, इसी दौरान आरोपी सुरजीत कुमार पुलिस नाके पर तैनात चौकी प्रभारी एएसआई भजन सिंह और कांस्टेबल राहुल को अपनी कार से टक्कर मारकर मौके से भाग गया।
एएसआई ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी चालक ने भजन सिंह पर दो बार गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और जिसमें घायल पुलिस कर्मियों को टांडा मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेज दिया गया है, तथा चौकी प्रभारी भजन सिंह को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बता दें कि, आरोपी सदवां में किराना की दुकान इस वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया गया इसके चंद ही घंटे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का मेडिकल करवाने के बाद पाया गया कि आरोपी नशा करने का आदी है।
क्या बोले डीएसपी विशाल वर्मा
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि एएसआई भजन सिंह की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।