in

Himachal News : नाके पर पुलिस देख हड़बडा कर भगाई कार! पुलिस ने पीछा कर चिट्टे की खेप साथ मंडी के 2 युवक किये गिरफ्तार

Himachal News : नाके पर पुलिस देख हड़बडा कर भगाई कार! पुलिस ने पीछा कर चिट्टे की खेप साथ मंडी के 2 युवक किये गिरफ्तार

Himachal News : नाके पर पुलिस देख हड़बडा कर भगाई कार! पुलिस ने पीछा कर चिट्टे की खेप साथ मंडी के 2 युवक किये गिरफ्तार

Himachal News : नाके पर पुलिस देख हड़बडा कर भगाई कार! पुलिस ने पीछा कर चिट्टे की खेप साथ मंडी के 2 युवक किये गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर पुलिस की स्पैशल डिटैक्शन टीम ने गंभरोला पुल के पास पुराने चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर नाके के दौरान कार सवार 2 युवकों को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार रात पुलिस की स्पैशल डिटैक्शन टीम नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग कर रही थी, तभी टीम ने सामने से आ रही एक कार (एचपी 82-2388) को रुकने का इशारा किया, जिसमें 2 युवक सवार थे।

Indian Public school

कार सवार दोनों युवक पुलिस को देखकर घबरा गए, जैसे ही पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया तो बजाय कार रोकने के उन्होंने कार को तेज़ भगा दिया, इस पर पुलिस टीम ने तुरंत उक्त कार का पीछा किया।

Bhushan Jewellers 2025

और महज कुछ दूरी पर आरोपी कार छोड़कर सड़क के नीचे की ओर भागने लगे, लेकिन टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को धर दबोचा और उनकी तलाशी ली तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

चिट्टे के साथ पकड़े गए युवकों की पहचान ऋषभ शर्मा (24) पुत्र दिवाकर शर्मा निवासी गांव सनोह व जिला मंडी और आर्यन (20) पुत्र याकूब निवासी गांव डडोह व जिला मंडी के रूप में हुई है।

मामले की पुष्टि डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में लगी है कि आरोपी नशे की खेप कहां से लेकर आए थे और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।

Written by Newsghat Desk

Himachal Pradesh : यहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी! शिनाख्त में जुटी पुलिस

Himachal Pradesh : यहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी! शिनाख्त में जुटी पुलिस

Himachal News : यहां भारी मात्रा में नशीली दवाओं की खेप के साथ 4 युवक गिरफ्तार! पुलिस एक्शन मोड में

Himachal News : यहां भारी मात्रा में नशीली दवाओं की खेप के साथ 4 युवक गिरफ्तार! पुलिस एक्शन मोड में