Himachal News: रात को घर से बाहर कूड़ा फेंकने गई नाबालिग रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, अब तलाश में जुटी पुलिस
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन औद्योगिक क्षेत्र बद्दी पुलिस थाना के अंतर्गत एक नाबालिक बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया है।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में बच्ची के पिता पिन्टू गांव सिमावा डाकघर भितरी, तहसील सेहदपुर ज़िला गाजीपूर (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि लड़की रात को कूड़ा फैंकने घर से बाहर गई थी।
काफी समय बीत जाने पर जब लड़की वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसे इधर-उधर तलाशने की कोशिश की लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चला।
नाबालिग के पिता का कहना है कि वह पिछले 10 सालों से बद्दी में अपने परिवार के साथ रह रहा है। उनके तीन बच्चें है, जिनमें दो लड़के व लड़की है। पिता का कहना है कि कोई व्यक्ति उनकी बेटी को अपने बातों में बहला- फुसलाकर कहीं ले गया है।
जिस पर पुलिस ने नाबालिक लड़की के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही पुलिस द्वारा पेश लाई जा रही है तथा लड़की को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया है कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है नाबालिक लड़की को जल्द से जल्द ढूंढ लिया जाएगा तथा आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही पर्स में लाई जाएगी।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।