Himachal News: लेह में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में हिमाचल का जवान शहीद! सीएम और राज्यपाल ने जताया शोक
Himachal News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के विजय कुमार 217 मीडियम आर्टेलेरी रेजीमेंट में कार्यरत थे कि लेह में हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हुई है।
लेह के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में शहीद सभी जवानों की शिनाख्त हो गई है। शिमला (ग्रामीण) की उप तहसील धामी की नेहरा पंचायत के 36 वर्षीय हवलदार विजय कुमार पुत्र श्री बाबू राम भी शहीद हो गए हैं।
जबकि मरने वालों में सबसे अधिक चार जवान हरियाणा के हैं। सबके शव सैनिक सम्मान के साथ पैतृक गांवों में भेज दिए हैं।
परिजनों को सूचना देने के बाद विजय की पार्थिव देह सोमवार को उनके पैतृक गांव डिमन पहुंचेगी।
उधर, विजय की मां कौशल्या देवी और पत्नी निर्मला का रो-रोकर बुरा हाल है विजय अपने बाद अपना एक बड़ा बेटा दक्ष छह साल का जबकि छोटा बेटा अंशुल डेढ़ साल का छोड़ गए हैं।
विजय कुमार 2006-07 में सेना में भर्ती हुए थे और बीते 12 मई को छुट्टी काटकर वह ड्यूटी पर गए थे।
पंचायत प्रधान मीरा देवी ने बताया कि विजय छुट्टियों में आते थे तो स्थानीय युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए ट्रेनिंग देते थे।
राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विजय कुमार, आठ अन्य जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हरसंभव सहायता प्रदान करने का विश्वास दिलाया।