Himachal News: वाह अब HPTDC के होटलों में 40 प्रतिशत तक छूट! हिमाचली धाम का भी मिलेगा स्वाद
Himachal News: समर सीजन में हिमाचल प्रदेश आने वाले बाहरी राज्यों के सैलानियों के लिए खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने अपने होटलों में सैलानियों को 40 प्रतिशत तक छूट देने का ऐलान कर दिया है।
Himachal News: वाह अब HPTDC के होटलों में 40 प्रतिशत तक छूट! हिमाचली धाम का भी मिलेगा स्वाद
इसके साथ ही एचपीटीडीसी के होटलों में सैलानियों को हिमाचली धाम का स्वाद भी चखने को मिलेगा। एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक डाॅ. राजीव कुमार ने बताया कि सैलानियों को होटलों में 40 फीसदी तक छूट दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि इससे निगम के होटलों में ऑक्युपेंसी बढ़ने के आसार हैं जिससे पर्यटन कारोबार अच्छा चलेगा। इसके साथ ही होटलों में निशुल्क इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।
साथ ही निगम के सभी होटलों और रेस्टोंरेंट में टूरिस्ट को हिमाचल के परंपरागत व्यंजन सहित हिमाचली धाम भी परोसी जाएगी। उन्होंने बताया कि निगम के होटलों में ठहरने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि सैलानियों को होटलों में हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी जिसको लेकर कर्मचारियों को पहले से ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सैलानी होटलो की बुकिंग निजी वेबसाइट के साथ-साथ ऐप से भी कर सकते हैं।