Himachal News: विजिलेंस ने घर से पकड़े सरकारी सीमेंट के 22 बैग! दो पर केस दर्ज
Himachal News: ऊना जिले के उपमंडल गगरेट के अंबोटा गांव में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
Himachal News: विजिलेंस ने घर से पकड़े सरकारी सीमेंट के 22 बैग! दो पर केस दर्ज
यहाँ विजिलेंस ने घर में रखे सरकारी सीमेंट के तक़रीबन 22 बैग पकडे है। विजिलेंस टीम के ऊना कार्यालय में तैनात निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
विजिलेंस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि अंबोटा गांव में स्थित एक घर में सरकारी सीमेंट के बैग रखे गए हैं। सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंची।
इस दौरान जब टीम द्वारा छानबीन की गई तो मौके से सरकारी सीमेंट के 22 बैग बरामद हुए। इसके साथ ही टीम को घर से सरकारी सीमेंट के तीन जले हुए खाली बैग भी बरामद हुए।
विजिलेंस की टीम द्वारा जब घर के मालिक से पूछताछ की गई तो पता चला कि यह बैग एक सरकारी ठेकेदार द्वारा उसे दिए गए थे। इसके बाद विजिलेंस ने ठेकेदार को हिरासत में लिया और उससे कड़ी पूछताछ की।
DSP विजिलेंस कुलविंदर सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक घर से सरकारी सीमेंट के 22 बैग मिले हैं।
मामले में दो लोगों को नामजद कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।