Himachal News: विदेश भेजने के नाम पर आर्मी रिटायर्ड को लगाई 3 लाख की चपत
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन नालागढ़ के गांव चांदपुर में आर्मी से रिटायर्ड व्यक्ति के साथ विदेश भेजने के नाम पर 3 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि जगतार सिंह पुत्र अजमेर सिंह गांव चांदपुर तहसील नालागढ़ जिला सोलन ने बताया कि वह आर्मी से रिटायर्ड है और वह कनाडा जाना चाहता था।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर लुधियाना व नवांशहर के तीन के आरोपी हरदीप सिंह पुत्र तरसेम सिंह, बलवंत कौर पत्नी हरदीप सिंह निवासी गांव जरेठी (टांडा) तहसील माछीवाड़ा जिला लुधियाना पंजाब और परमजीत सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी ADB प्रागपुर ने कैथ गढ तहसील बलाचौर जिला नवांशहर पंजाब ने इसको कनाडा का विज़िटर वीजा दिलाने की एवज में तीन लाख रुपए ले लिए लेकिन न तो उसको विदेश भेजा गया और न ही पैसे वापिस दिए गए हैं।पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले में पुष्टि करते हैं डीएसपी बद्दी प्रियंका गुप्ता ने बताया कि धोखाधड़ी के आरोप में तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है आगामी तफ्तीश पुलिस द्वारा की जा रही है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।