Himachal News: स्मैक की खेप के साथ तीन युवक गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
Himachal News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में जहां एक और पुलिस निरंतर नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं वहीं दूसरी और आए दिन नशे की खरीद और बेच के नए से नए मामले देखने में आ रहे हैं ऐसा ही ताजा मामला शिमला के तारा देवी टूटू जंक्शन में देखने को मिला है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने गश्त के दौरान तारादेवी-टुटू जंक्शन पर एक कार से 3 युवकों को चिट्टे के साथ दबोचा है।
सूचना के मुताबिक एक कार जिसका नंबर (एचपी-63-8697) यहां खड़ी थी, जिसकी शक के आधार पर तलाशी लेने पर भारी मात्रा में चिट्टा बरामद किया है।
मामले में कार में सवार युवकों की पहचान इंद्र सिंह (30) पुत्र सुंदर लाल निवासी संत निवास अम्बेदकर कालोनी, नवनीत कौशल (35) पुत्र स्वर्गीय तिलक राज कौशल निवासी गांव ब्रूईला डाकघर मशोबरा और शुभम गुप्ता (22) पुत्र राम गोपाल गुप्ता निवासी जनदीक दुर्गा मंदिर डाकघर ढली के पास से 3.35 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
वही पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही पुलिस द्वारा पेश ने लाई जा रही है।