Himachal News: हिमाचल में अफीम की खेती का पर्दाफाश! बगीचे के मालिक समेत दो लोग गिरफ्तार
Himachal News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली में पुलिस ने पर्यटन स्थल कुफरी के समीप एक गांव में बगीचे में हो रही अफीम की खेती पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अफीम के पौधे बरामद किए हैं।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि कुफरी के कुन्नी गांव में अफीम की खेती हो रही है, जिसपर पर पुलिस ने बीती शाम छापेमारी करते हुए मौके से अफीम के 3720 पौधे और 539 ग्राम मादक पदार्थ पापी हस्क बरामद किया है।
पुलिस द्वारा बगीचे के मालिक हरि सिंह (54) निवासी कुन्नी और उसके नौकर देवेंद्र (35) निवासी नेपाल को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना ढली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।