Himachal News: हिमाचल में इग्नू को लेकर सामने आई बड़ी ख़बर! आपके लिए भी जानना जरूरी हैं ये खास नियम
Himachal News: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सत्रांत परीक्षाएं 2 दिसंबर से शुरू होकर 9 जनवरी तक चलेंगी।
Himachal News: हिमाचल में इग्नू को लेकर सामने आई बड़ी ख़बर! आपके लिए भी जानना जरूरी हैं ये खास नियम
देश भर में लाखों विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। हिमाचल प्रदेश में इग्नू ने 31 केंद्र स्थापित किए हैं, जहां 27 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
विद्यार्थियों के लिए प्रवेश-पत्र जारी
परीक्षाओं में शामिल होने के लिए पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश-पत्र जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थी अपने प्रवेश-पत्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी विद्यार्थी के पास प्रवेश-पत्र नहीं है लेकिन नाम सूची में है, तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
विदेश और जेलों में भी केंद्र…
इग्नू ने विदेशों और जेलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए हैं ताकि सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिल सके। जेल बंदी विद्यार्थियों के लिए यह पहल सराहनीय है।
परीक्षा केंद्रों के दिशा-निर्देश
परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। विद्यार्थियों को वैध पहचान पत्र (आईकार्ड) साथ लाना अनिवार्य होगा। इग्नू ने परीक्षा केंद्रों को पूरी तरह से तैयार कर लिया है और प्रक्रिया सुचारू रखने के लिए सभी आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
जानकारी के लिए संपर्क करें
परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए इग्नू के परीक्षा केंद्र, अध्ययन केंद्र या क्षेत्रीय केंद्र शिमला के नंबर 0177-2624612 पर संपर्क किया जा सकता है।